तेरी इच्छा पूरी हो जाए Teri Ichchaa Poore Ho Jae – Hindi Christian Song Lyrics

तेरी इच्छा पूरी हो जाए,
हाथों में तेरे जीवन है ये,
मैं मिट्टी हूँ तू है कुम्हार,
मुझको उठा, मुझको बना।


1. अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा,
तुझको कभी भी अपना न कहा,
लेकिन प्रभु आज से मैं,
तेरे क्रूस को ले लेता हूँ।

2. मुश्किलों के सागर में,
नैय्या मेरी डूब रही है,
खेवनहार तू ही तो है,
आता हूँ मैं तेरे चरणों में ।


3. जीवन मेरा तुम ही तो हो,
साथी मेरा तुम ही बनो,
मेरा आधार मेरी चट्टान,
तुम ही तो थे तुम ही रहो।

वो आया यीशु आ

प्रभु तेरे नाम लिए

सम्भाल प्रभु जी जीवन के हर पल में

Leave a Comment