तेरी आराधना करूँ लिरिक्स ~ Teri Aaradhana Karun Lyrics | Hindi Christian Song Lyrics

तेरी आराधना करूँ, (2)
पाप क्षमा कर जीवन दे दे,
दया की याचना करूँ ।
1. तू ही महान सर्वशक्तिमान,
तू ही है मेरे जीवन का संगीत,
हृदय के तार छेड़े झंकार,
तेरी आराधना है मधुर गीत,
जीवन से मेरे तू महिमा पाए,
एक ही कामना कंरु ।
2. सृष्टि के हर एक कण कण में,
छाया है तेरी महिमा का राज,
पक्षी भी करते हैं तेरी प्रशंसा,
हर पल सुनाते हैं आनन्द का राग,
मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो, हृदय से प्रार्थना करूँ ।
3. पतित जीवन में ज्योति जला दे,
तुझ ही से लगी है आशा मेरी,
पापमय तन को दूर हटा दे,
पूर्ण हो, अभिलाषा मेरी,
जीवन के कठिन दुःखी क्षणों का,
दृढ़ता से सामना करूँ ।

Leave a Comment