Sun Lo Mere Bhaiyon (Jashan Manao) | Christmas Song 2024

CHORUS
सुन लो मेरे भाइयों/बहनों
मसीहा मेरा,
दुनिया में आया

Verse 1
दुनिया में आया, मुक्ति को लाया,
पापी को आन बचाया,
बचाने येशु, दुनिया में आया

CHORUS
जश्न मनाओ, जश्न मनाओ,
आज येशु में जश्न मनाओ

Verse 2
अंधों को आंखें, गूंगों को बोली,
बहरों को शब्द सुनाया,
सुनाने येशु, दुनिया में आया

Verse 3
जब हम गुनाह में, पड़े हुए थे,
अद्भुत प्रेम दिखाया,
दिखाने येशु, दुनिया में आया

Verse 4
दुनिया की खातिर, क्रूस पर चढ़ के,
अपना ही रक्त बहाया,
बहाने येशु, दुनिया में आया

Verse 5
जो कोई उस पर विश्वास लाया,
उसको मसीह ने बचाया,
बचाने येशु, दुनिया में आया

CHORUS
सुन लो मेरे भाइयों,
मसीहा मेरा, दुनिया में आया,
जश्न मनाओ, जश्न मनाओ,
आज येशु में जश्न मनाओ

Original Song
Sun Lo Mere Bhaiyon: D. Augustine Jebakumar
Jashan Manao: Jaago Music

Scroll to Top