राहो में कांटे अगर हो लिरिक्स ~ Rahon Mein Kante Agar Ho Lyrics

Chorus
राहो में कांटे अगर हो,
रुकना नहीं चलते जाना,
यीशु तेरे साथ है,
ये तू विश्वास करना,
संसार के अंत तक,
वो तेरे साथ है x2
1. आंधी आने दो, या आने दो तूफ़ान ~ 2 
वो नैया क्या डूबेगी,
जिसमें है यीशु महान
Chorus
राहो में कांटे अगर हो, 
रुकना नहीं चलते जाना, 
यीशु तेरे साथ है, 
ये तू विश्वास करना, 
संसार के अंत तक, 
वो तेरे साथ है ~ 2
2. दुःख से भरी है जिंदगी, 
मुसीबत भरे रास्ते हैं ~ 2 
दुःख दूर हो जायेंगे तेरे, 
गर तू यीशु के साथ है
Chorus
राहो में कांटे अगर हो, 
रुकना नहीं चलते जाना, 
यीशु तेरे साथ है, 
ये तू विश्वास करना, 
संसार के अंत तक, 
वो तेरे साथ है ~ 2
3. गर मौत का डर सताये तुझे, 
सली पर तू गौर कर ~ 2 
यीशु ने मौत को जीत लिया है,
उस पर तू विश्वास कर
Chorus
राहो में कांटे अगर हो, 
रुकना नहीं चलते जाना, 
यीशु तेरे साथ है, 
ये तू विश्वास करना, 
संसार के अंत तक, 
वो तेरे साथ है ~ 2

Leave a Comment