Prabhu Yahowa Mera Charwaha Hai Lyrics – प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है लिरिक्स

Chorus
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है ~ 2
कोई भी कामी मुझे न होगी
मुझे न होगी, मुझे न होगी
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है ~ 2

Verse 1
हरी चारा गाहों में वो बिठाता मुझे
राहतों के चश्मों से पिलाता मुझे ~ 2

रूह को मेरी तवानाई देता
सदाकत की राहों में अगुवाई करता

प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है ~ 2

Verse 2
मौत के साये की वादी से जो मेरा गुजर हो
जब यहोवा साथ हो मेरे क्यों किसी का डर हो ~ 2
तू मेरा साथी है तू हमसफ़र
तेरी झड़ी होती है रहबर

प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है ~ 2

Verse 3
दुश्मनों के सामने तू मेज़ बिछाता है,
सिर पे मेरे डाल के तेल, मुझको मसा करता है ~ 2

मेरा कटोरा उमड़ रहा है
भलाई और रहमत मेरे साथ होगी
यहोवा का घर ही मेरा मसकन
उसके ही घर में रहूँगा मगन

Chorus
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है ~ 2
कोई भी कामी मुझे न होगी
मुझे न होगी, मुझे न होगी
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है ~ 2

Leave a Comment