परमेश्वर है मजबूत किला जो विजित नहीं होगा | Hindi Christian Song Lyrics

1. परमेश्वर है मजबूत किला जो विजित नहीं होगा।
अत्यन्त भारी संकटों में, सहायक, शीघ्र मिलता।
शैतान तो है अब भी, करता विनाश-युक्ति ।
वह अत्यन्त शक्तिमान, उसकी घृणा महान ।
जग में न कोई वैसा ।

2. क्या अपनी योग्यताओं पर विश्वास रखा है हमने?
क्या होगा गर वह न हो साथ, चुना जिसे ईश्वर ने?
पूछोगे ‘कौन है वह? है यीशु ख्रीष्ट ही वह ।
राजा सेनाओं का और प्रभु युगों का ।
युद्ध वह तो जीतेगा ही।

3. जग दुष्टात्माओं से भरपूर, साहस हमारा टूटता।
न सोचें कि है ईश्वर दूर, वह सत्य से जय पाता।
शक्त है जग का सरदार, पर क्रोध उसका बेकार ।
निश्चित विनाश उसका, पतन शीघ्र उसका।
एक शब्द- मात्र से होगा।

Leave a Comment