Pahadon Ki Taraf Nazar Uthanuga Lyrics – पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा लिरिक्स

Chorus
पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा ….. 4 
मेरी सहायता कहाँ से आयेगी….. 2 
जिसने आसमां और जमीन बनाई हैं 
उसी खुदा को मैंने मददगार पाया हैं 
मदद वहीँ से मैं तो पाऊंगा….. 2

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा…..2
1) फिसलने न देगा तेरे पावों को कभी 
ऊंघने का नहीं मुहाफिज तेरा कभी ~ 2 
वो कभी न ऊँघेगा वो कभी न सोयेगा
देखो इस्राएल का रक्षक हैं खुदा ~ 2 
मदद उन्हीं से मैं तो पाऊंगा ~ 2

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा ~ 2
2) सुनले मुहाफिज तेरा प्रभु यहोवा है
तेरे दाहिने हाथ पे तेरा सायबान  है ~ 2 
न आफ़ताब दिन को न महताब रात को 
तुझको न कभी भी ये सतायेंगे 
हर बाला से खुदा ही बचायेंगे 
आने जाने में बचायेंगे, हमको यकीं हैं बचायेंगे

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा ~ 2
Chorus
पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा ~ 4 
मेरी सहायता कहाँ से आयेगी ~ 2 
जिसने आसमान और जमीन बनाई है
उसी खुदा को मैंने मददगार पाया है
मदद वहीँ से मैं तो पाऊंगा ~ 2

पहाड़ों की तरफ नजर उठाऊंगा ~ 2

Leave a Comment