Mera Jeevan Mera Tan Maan Tu Hai Khuda Lyrics – मेरा जीवन मेरा तन मन, तू है खुदा लिरिक्स

मेरा जीवन मेरा तन मन, तू है खुदा (2)
मेरे लिए तू ने क्रुस अपनाया
लहू से तूने मुझको माफ़ कर दिया
मेरा जीवन मेरा तन मन तू है खुदा (2)

बिछड़ा हुआ था मैं, तूने ढूंढ लिया
मुझको बचाने तू ने जान दे दिया (2)
दे भी क्या सकता हूँ मैं, मेरे मन के बिना
आऊंगा तेरे शरण में मैं टूटा हुआ

मेरा जीवन मेरा तन मन तू है खुदा (2)
मेरा जीवन मेरा तन मन तू है खुदा (2)

Leave a Comment