Kya De Sakta Hoon – क्या दे सकता हूं | Shukriya Lyrics – Amit Kamble

क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता तुझे बस, शुक्रिया
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता तुझे बस, शुक्रिया
तुझमें ही मेरी सुबह, तुझमें ही हर शाम
तुझ से ही करता शुरू हर कोई काम
तुझमें ही मेरी सुबह, तुझमें ही हर शाम
तुझ से ही करता शुरू हर कोई काम
शुक्रिया करता हूँ मैं, ले के तेरा नाम
आदर और धन्यवाद, आज तेरे नाम
शुक्रिया (3) तेरा
शुक्रिया (3) यीशु तेरा
सारी दुनिया तेरी है, सब कुछ तूने रचाया है (2)
मुझको भी तूने बनाया है, तेरे जैसा किया है
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता तुझे बस, शुक्रिया
क्या दे सकता हूँ, क्या ला सकता हूँ
कहता तुझे बस, शुक्रिया
शुक्रिया (3) तेरा
शुक्रिया (3) यीशु तेरा
तुझमें ही मेरी सुबह, तुझमें ही मेरी हर शाम
तुझमें ही मेरी सुबह, तुझमें ही मेरी हर शाम
शुक्रिया (3) तेरा
शुक्रिया (3) यीशु तेरा
शुक्रिया... शुक्रिया... शुक्रिया... तेरा
शुक्रिया... शुक्रिया... शुक्रिया... तेरा
शुक्रिया...शुक्रिया...शुक्रिया... तेरा... तेरा

Leave a Comment