क्रूस ही है तेरा निशान लिरिक्स – Krus Hi Hai Tera Nishan Lyrics

Verse 1:
क्रूस ही है तेरा निशान,
आगे बढ़ ऐ जवान
पीछे न हटना कभी,
यीशु है तेरी चट्टान।

Verse 2:
तेरे ही लिए आया जगत में,
तुझको बचाने को
तेरे ही लिए यीशु ने खोला,
मुक्ति के द्वार को ।

Verse 3:
नैय्या मेरी मझधार में डूबी,
कौन लगाएगा पार?
केवल यीशु हो सकता है
नैय्या का मेरी पतवार ।

Leave a Comment