Jab Kisi Ne Ye Mujh Se Kaha Lyrics ~ जब किसी ने ये मुझ से कहा लिरिक्स

जब किसी ने ये मुझ से कहा
चलो प्रभु के घर को चलें ~ (2)
मेरा मन आनंदित हुआ
मेरा मन झुमने लगा ~ (2)
मैं तो प्रभु के घर को चला ~ (4)

1. झूम झूम कर मैं नाचते हुए
नाचते हुए मैं आनंद से ~ (2)
मेरे येशु से मिलने चला ~ 4
मैं तो प्रभु के घर को चला ~ 4

मेरा मन आनंदित हुआ
मेरा मन झुमने लगा ~ (2)

2. हे भोर के तारो अब जाग उठो
हे वीणा के तारों अब बोलने लगो ~ (2)
मेरे येशु की प्रशंसा करो ~ 4
मैं तो प्रभु के घर को चला ~ 4

मेरा मन आनंदित हुआ
मेरा मन झुमने लगा ~ 2
मैं तो प्रभु के घर को चला

3. कब जाकर मैं देखूं उसे
कब जाकर मैं पूजूं उसे ~ (2)
मेरा मन पूछने लगा
मेरा मन सोचने लगा ~ 2
मैं तो प्रभु के घर को चला ~ 4

मेरा मन आनंदित हुआ
मेरा मन झुमने लगा ~ 2

जब किसी ने ये मुझ से कहा
चलो प्रभु के घर को चलें ~ (2)

Leave a Comment