जागो सोने वालों वक़्त जाने लगा लिरिक्स ~ Jaago Sone Walo Lyrics

जागो सोने वालो, वक़्त जाने लगा
आज तुमको जगाने कोई आया है ~ 2
ज़िन्दगी में किसी की सुनी न सुनी
तुम्हें वचन सुनाने कोई आया है ~ 2

जब दिन का उजाला बढ़ने लगा
गफलत में पड़े क्यों सोने लगे ~ 2
हर दम तुम्हें कोई जगाने आये
कभी जाग उठे फिर सोने लगे ~ 2
ऐसो को नतीजा कुछ न मिले
तुम्हें याद दिलाने कोई आया है

जागो सोने वालो, वक़्त जाने लगा
आज तुमको जगाने कोई आया है ~ 2
जागो सोने वालो

दुनिया में तुमने पाप किये
अपने लिए मौत कमाई है ~ 2
और मन की शांति पाने में,
यूँ सारी उम्र गवांई है ~ 2
मरने से पहले जरा सुन लो
तुम्हें मौत से बचाने कोई आया है

जागो सोने वालो, वक़्त जाने लगा
आज तुमको जगाने कोई आया है
जागो सोने वालो

आ जाओ येशु के क़दमों में
छोड़ो ये दुनिया की बातें ~ 2
जो न माने मिट जाते हैं
जो माने जीवन पाते ~ 2
ऐसा न समय फिर आये कभी
तुम्हें जीवन दिलाने कोई आया है

जागो सोने वालो, वक़्त जाने लगा
आज तुमको जगाने कोई आया है ~ 2
जागो सोने वालो

Leave a Comment