होशन्ना होशन्ना गाओ जय जयकार
शान्ति का राजा आया तारणहार
राजाओं का राजा आया तेरे द्वार ।
1. हे द्वारो ऊँचे यरूशलेम के, अपने सिरों को और उठाओ, अपने सिरों को और उठाकर, दिल के सिंहासन में उसको बिठाओ यरूशलेम तू धन्य नगर है । राजाओं का राजा ...
2. चेले राह में कपड़े बिछाके, अपने प्रभु का करते आदरमान, डालियाँ खजूर की बालक ले के, प्यार दिखाते हैं कितना महान, यरूशलेम से बोल रहे हैं । राजाओं का राजा ...
3. क्या यह भी सोचा तुमने कभी, कौन है ये राजा, क्या है उसका नाम दिल में तुम्हारे राज्य करे वह, परमेश्वर का पुत्र महान, उसको दिल में आने दो। राजाओं का राजा ...