हे सृष्टि के रचने वाले तेरी जय-जयकार हो । (2)
1. चन्द्रमा, सूर्य और तारे,
भूमि के प्राणी भी सारे,
धरती, आकाश और
दूत भी मिलकर
गाते हैं गीत तिहारे ।
2. अपराधों के बन्धन में,
मैं था उलझा हुआ,
पापों से मुक्ति देने को,
मेरे लिए कुर्बान हुआ

Hindi Jesus Songs Lyrics
हे सृष्टि के रचने वाले तेरी जय-जयकार हो । (2)
1. चन्द्रमा, सूर्य और तारे,
भूमि के प्राणी भी सारे,
धरती, आकाश और
दूत भी मिलकर
गाते हैं गीत तिहारे ।
2. अपराधों के बन्धन में,
मैं था उलझा हुआ,
पापों से मुक्ति देने को,
मेरे लिए कुर्बान हुआ