Hindi Jesus Song Lyrics
1. हे पिता स्वर्गीय हमारे, आप ही का ध्यान हो,
मन में हमारे प्रेम सागर, आप ही का ज्ञान हो ।
2. जल में थल में फैल जावे कीर्ति उज्जवल आप की; (2)
आप की गूंजे दूदम्भी, आपका सम्मान हो । ( 2 )
3. राज होवे आप का और आप के फरमान हो, (2)
हम प्रजा हैं आप की, हम आप पर बलिदान हों। (2)
4. स्वर्ग में जैसे कि इच्छा पूरी होती आपकी; (2)
भूलोक में भी स्वर्ग का सा राग हो और तान हो। (2)
5. हे अन्न दाता, विश्व पालक, नित्य भोजन दीजिये; ( 2 )
तृप्त कर दो आत्मा को, देह का कल्याण हो । (2)
6. क्षमा जैसे कर रहे हैं, बैरियों को शत्रु जो; (2)
हम पतित हैं हे प्रभु, हम को क्षमा का दान दो। (2)
7. दुष्ट से हम को बचाकर, पाप पर जै दीजिये; (2)
हम तो हैं निर्बल भिखारी, आप शक्तिमान हो । (2)
8. राज्य तो है आपका, सामर्थ महिमा सर्वदा; (2)
आप हैं त्रिलोक स्वामी, आप ही का मान हो। (2)