हम्द तेरी, ऐ बाप! तूने बख्शा हमको | Hindi Christian Song Lyrics

We Praise thee O God

1. हम्द तेरी, ऐ बाप! तूने बख्शा हमको,
मसीह को कि मुंजी सब दुनिया का हो ।

हल्लिलूय्याह, तेरी हम्द हो, हल्लिलूय्याह सदा,
हल्लिलूय्याह, तेरी हम्द हो, फिर हमको जिला ।

2. हम्द तेरी मसीह ! कि तू हुआ इन्सान,
सलीब पर जान दे के फिर गया आसमान ।

3. हम्द तेरी पाक रूह! अपनी रोशनी चमका,
कर ज़ाहिर मसीह को हिदायत फ़रमा ।

4. तारीफ़ हो और हम्द, ऐ रहीम ओ रहमान,
तू हमको खरीद करके बख्शता आसमान ।

5. फिर हमको जिला, अपना प्यार दिल में भर,
और हर एक की जान को मुनव्वर तू कर ।

6. फिर हमको जिला, सबको मौत से जिला,
और सब खोए हुओं को घर में फेर ला ।

Leave a Comment