अपनो को तो इस दुनिया में सभी प्यार करते हैं लिरिक्स ~ Apno Ko To Is Duniya Me Sab Pyar Karte Hain Lyrics

1. अपनो को तो इस दुनिया में
सभी प्यार करते हैं
दुश्मन को भी तुम प्यार करना
मसीहा सिखाते हैं ~ (2)
2. इक गाल पर कोई जो मारे चाँटा
दूसरा गाल भी देना 
ले जाये कोई इक मील जबरन
दो मील तुम साथ जाना ~ (2)
3. अपनो को तो अपना सब कुछ
सब लोग देते हैं 
दुश्मन पर भी सब कुछ लुटाना
मसीहा सिखाते हैं ~ (2)
4. जो दे तुमको काँटे उनका, 
दामन फूलों से भर दो। 
प्रभु ने तुमको माफ किया 
तुम भी सबको माफ कर दो ~ (2)
5. अपनों को तो गुनाहों की माफी 
सब लोग देते हैं 
दुश्मन को भी माफ करना 
मसीहा सिखाते हैं। ~ (2)

Leave a Comment