अपना बोझ प्रभु पर डाल
वहीं संभलेगा
तेरा आदर मान करेगा
आश्चर्यकर्म करेगा ~ (2)
धार्मियों को वो छोड़ेगा नहीं
उनको तो वही संभलेगा ~ (2)
कितनी भी आएं अंधिया कहीं
उनको तो वह संभलेगा
अपना बोझ.....
सिंहों को भी तो घटी होती है
और वे भी भुखे रह जाते हैं ~ (2)
जिनका भरोसा यहोवा पर है
वे साधमान बन जाते हैं
अपना बोझ.....
अपना बोझ प्रभु पर डाल वहीं संभलेगा तेरा आदर मान करेगा आश्चर्यकर्म करेगा ~ (4)