ऐ बाप आसमानी, आला मुकाम तेरा | Hindi Christian Song Lyrics

Jesus Song Lyrics Hindi

Chorus
ऐ बाप आसमानी, आला मुकाम तेरा,
है पाक जात तेरी है, है पाक नाम तेरा।

1. जैसे कि आसमां पर, है तेरी पाक मरजी
वैसे ही इस जमी पर, हो इन्तजाम तेरा ।

2. रोजाना की हमारी रोटी हमें अता कर,
जारी रहे हमेशा यह फैज ए-आम तेरा 

3. जैसे कि बख्शते हैं हम अपने मुजरिमों को,
वैसे ही बख्श हमको, बख्शीश है काम तेरा।

4. मत डाल इम्तिहाँ में, तू हमको आप बचा ले,
कैद -ए-बदी से छूटे, मिन्नत मुलाम तेरा ।

Leave a Comment