Chorus
ऐ यहोवा हमारे खुदा
हमारे खुदा ~ 2
सारी पृथ्वी पर नाम
तेरा कितना महान
है सबसे महान
है सबसे महान
सारे आकाश मण्डल के ऊपर
क़ायम किया है तूने जलाल अपना
तूने जलाल अपना
ऐ यहोवा हमारे खुदा
हमारे खुदा ~ 2
Verse 1
तेरे आसमान को जब मैं देखता हूँ
है अज़ीब तेरी दस्त्र करि
चाँद तारों को उनकी जगह पर
तूने किया है मुक़र्रर
इंशान की हस्ती क्या है
कि तू याद जो उसको रखे
और आदम जात भी क्या है
कि तू खबर भी उसकी ले ले
खबर भी उसकी ले ले
ऐ यहोवा हमारे खुदा
हमारे खुदा ~ 2
Verse 2
इंसान बनाया दुनिया में तूने
कुछ ही खुद से कम कर
रुतबाओं सौकत उसको बख्सा
तूने सभों से बढ़ कर
कूल दस्तकारी तूने
उसके हाथों में दे दी है
क़दमों के नीचे उसके
सब कुछ किया है तूने
सब कुछ किया है तूने
Chorus
ऐ यहोवा हमारे खुदा
हमारे खुदा ~ 2
सारी पृथ्वी पर नाम
तेरा कितना महान
है सबसे महान
है सबसे महान
सारे आकाश मण्डल के ऊपर
क़ायम किया है तूने जलाल अपना
तूने जलाल अपना
ऐ यहोवा हमारे खुदा
हमारे खुदा ~ 2