अब्दी चट्टान मुझे, उस दरार में छिपने दे

Rock of Ages

1. अब्दी चट्टान मुझे, उस दरार में छिपने दे,
काश वह पानी और वह खून, तेरे दिल से बहे जो,
मेरे मर्ज का हो इलाज, पाप और मौत से दे शिफा

2. मेरे हाथ की मेहनत सब, बिल्कुल है बेकार ऐ रब्ब,
आंसू बहते रहें गर, दिल का जोश हो पुर असर,
पाप का होगा न इलाज, तू ही मुझे दे नजात ।

3. खाली हाथ मैं आता हूँ, क्रूस तले मैं जाता हूँ,
नंगे को पहना लिबास, बेकस पर कर फजल खास,
चश्मे पास मैं दौड़ता हूँ, धोता है सिर्फ तेरा खून |

4. जब मैं लेता आखिरी साँस, होती बन्द जब मेरी आँख,
जब मैं जाता उस जगह, तख्त पर देखता शहनशाह,
अब्दी चट्टान मुझे, उस दरार में छिपने दे।

आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें

तू प्यार का दरिया है

ऐ यीशु महान

Leave a Comment