Jesus Song Hindi, Aao Pavitra Aatma ~ आओ पवित्र आत्मा ~ Yeshu Ke Geet
आओ पवित्र आत्मा हम करे स्वागत तुम्हरा ~ Hindi Lyrics
आओ पवित्र आत्मा हम करे स्वागत तुम्हरा
आओ यीशु मसीहा हम करे तेरी आराधना
हम गाते तेरी महिमा उठाते ऊंचा तेरा नाम
हम गाते तेरी महिमा उठाते ऊंचा तेरा नाम
आओ, आओ, यीशु मसी
मुझमें जो भी अच्छी नहीं, हर वो चीज मिटा दो
तुमको जो पसंद हो, उन बातों से मुझे भर दो (2)
आओ, आओ यीशु मसी
मेरी ये ही तम्मन्ना है, मेरे इस जीवन में
मैं हर पल घटता जाऊं, और यीशु बढ़ता रहे (2)
आओ, आओ यीशु मसी
धन और दौलत दुनिया की, मिले या न मिले
पर मेरा दिल और मेरा प्राण,
प्यार यीशु से करता रहे (2)
आओ, आओ यीशु मसी
आओ पवित्र आत्मा हम करे स्वागत तुम्हरा
आओ यीशु मसीहा हम करे तेरी आराधना
हम गाते तेरी महिमा उठाते ऊंचा तेरा नाम
हम गाते तेरी महिमा उठाते ऊंचा तेरा नाम
आओ, आओ, यीशु मसी