Verse 1:
आओ मिलकर चलें, आओ साथ बढ़ें
यीशु मसीह है हमारा साथी
सबको गले लगाते चलें।
Verse 2:
गगन धरा का स्वामी है यीशु,
सबका है रखवाला
जीवन मरण हैं हाथ में उसके,
सबका तारणहारा
लक्ष्य हमारा है एक,
मार्ग हमारा है एक
फिर क्यूँ झगड़ते हम आपस में
प्रेम की सरिता बहाते चलें।
Verse 3:
भेष अलग हैं, भाषा अलग हैं,
पालनहारा एक है
देश अलग है,
प्रांत अलग है, दिल हमारा एक है
दर्शन हमारा है एक,
इरादा हमारा है नेक
टूटे दिलों को हम दें सहारा
कदम से कदम मिलाकर चलें।