आओ हम यहोवा के लिए ~ Hindi Christian Song Lyrics

भजन संहिता 100

आओ हम यहोवा के लिए,
ऊँचे स्वर से गाएं,
अपनी मुक्ति की चट्टान का,
जय जयकार करें ।

1. हम धन्यवाद करते हुए, उसके सन्मुख आयें,
और भजन गाते हुए उसका जय जयकार करें।

2. क्योंकि यहोवा महान ईश्वर है सारे देवताओं के ऊपर,
वो महान राजा है।

3. क्योंकि वह हमारा परमेश्वर है और हम उसकी प्रजा,
उसके हाथ की भेड़ें हैं।

Leave a Comment