आके देखो सारे लोगों लिरिक्स ~ Aake Dekho Saare Logon Lyrics

आके देखो सारे लोगों 
मेरा यीशु जिन्दा है
वो जगत का उद्धार करता
पापी को बचाता है
1. स्वर्ग छोड़कर धरती पे आया
मानव से कितना प्रेम किया
मात मानव के बदले क्रूस उठाकर
खुद उस पर बलिदान हुआ (2)
2. अन्धों को वो आँखें देता
लंगड़ों को वो चलाता है
बीमारों को वो चंगा करता
मुर्दो को वो जिलाता है (2)
3. करके वायदा वह गया है ,
जग में फिर वो आएगा 
पापियों को छोड़ देगा ।
धर्मियों को ले जाएगा (2)

Leave a Comment