आगे आगे यीशु चला लिरिक्स – Aage Aage Yeshu Chala Lyrics

Chorus
आगे आगे यीशु चला,
पीछे पीछे हम भी चले
याद करो जिसने
हम सब को बचाया है।

Verse 1:
तेरी हो जय जयकार,
जग का वो तारणहार,
अनुग्रह, ज्योति, जीवन प्रदान किया ।

Verse 2:
यीशु मसीहा ने,
दिखाया सकरा मार्ग,
धीरत से, शान्ति से,
हम सबको बढ़ना है।

Leave a Comment